रिक्शा चलाने वाला एक रात में बना 2.5 करोड़ का मालिक
Apr 20, 2023, 17:03 PM IST
मोगा जिले के हल्का धर्मकोट के गांव लोहगढ़ निवासी रिक्शा चालक गुरदेव सिंह ने बैशाखी बंपर में ढाई करोड़ का पहला इनाम जीता. इस मौके पर पूर्व विधायक सुखजीत सिंह काका लोहगढ़ ने परिवार वालों को मिठाई खिलाकर बधाई दी. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले गुरदेव सिंह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए रिक्शा चलाते हैं. गुरदेव सिंह ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी लॉटरी निकलेगी, भगवान ने मेरी मेहनत की सराहना की है, इस पैसे से मैं अपने बच्चों के लिए घर बनाऊंगा और अपने पोते-पोतियों को अच्छी शिक्षा दूंगा. गुरदेव सिंह रिक्शा चलाने के साथ-साथ सड़कों के गड्ढे खुद भरते थे और रास्ते में आने वालों के लिए अच्छा रास्ता तैयार करते थे.