बंदर को छोड़कर कुत्ते पर आया बंदरिया का दिल, रोमांस देख लोग बोले- इस प्यार को क्या नाम दें!
Dog-Monkey Video: आए दिन जानवरों के फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक और वीडियो मिला है जिसमें एक बंदर और कु्ते का दोस्ताना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में दोनों की क्यूट फ्रेंडशिप देखी जा सकती है. हालांकि, इसी वीडियो में बंदर और कुत्ते के बीच प्यार और तकरार दोनों देखी जा सकती है.