लहंगा पहनकर दुल्हन ने साइकिल पर किया स्टंट, सड़क पर हैरानी भरी नजरों से देखते रहे लोग
Viral Girl: ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है जिसमें एक खूबसूरत लड़की राधा रानी के लुक में नजर आ रही है. खास बात ये है कि लड़की सजी-धजी साइकिल पर बैठकर स्टंट कर रही है. सिर पर मटका रखकर बिना हैंडल पकड़े ये लडकी वो किसना है गाने पर एक्ट भी कर रही है. आप भी देखें साइकिल चलाती लड़की का ये वायरल वीडियो