हाथ धोने वॉशरूम पहुंचीं महिला तो पड़ी टॉयलेट पर नजर, बाहर झांकता दिखा 12 फुट लंबा अजगर; उड़ गए होश
Azgar ka video: थाईलैंड से सामने आया भयानक वीडियो. तो कहानी ये है कि महिला वॉशरूम पहुचीं तो वहां टॉयलेट से बाहर झांकता दिखा 12 फुट लंबा अजगर. जिसे देखकर महिला के होश उड़ गए. फिर क्या रेस्क्यू टीम को बुलवाना पड़ा और घंटों मश्कत के बाद उस अजगर पर काबू पाया गया.