सूट-साड़ी छोड़ सपना चौधरी पर चढ़ा विदेशी रंग, सीढ़ियों से उतरते हुए की ऐसी हरकत, देख थाम लेंगे दिल
सपना चौधरी का नया गाना एक दो तीन हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. देसी क्वीन भी अपने गाने के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इस बार उन्होंने देसी लुक छोड़ वेस्टर्न लुक में धमाल किया है.