`ठाडा भरतार` पर Sapna Choudhary का गर्दा डांस, क्या ताऊ और क्या नौजवान; ठुमके देख नाचने लगी हजारों की भीड़
Jul 29, 2023, 07:36 AM IST
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) अपने डांस के लिए फेमस हैं. अब उनका एक पुराना डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'ठाडा भरतार' पर अपने ठुमकों से सभी को दीवाना बना लिया. हजारों की भीड़ में जवान से लेकर ताऊ तक सबने नाच उड़ाई धूल. देखें वीडियो.