बॉलीवुड गाने `कोई लड़की है` पर सैटर्न साड़ी पहन लड़कियों ने बरसात में किया डांस, देख आप भी बोलेंगे जबरदस्त
Girl Dance In Saree: सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें 2 लड़कियों ने साड़ी पहनकर बारिश में डांस किया. वो भी कोई लड़की है...गाने पर. दोनों ने इतने प्यारे स्टेप्स किए कि देखकर फैंस भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए और जबरदस्त तरीके से डांस की तारीफों के कमेंट्स से कमेंट सेक्शन फुल हो गया. सैटर्न साड़ी में इतने खूबसूरत स्टेप्स वो भी बारिश में वाह क्या बात है.