King Cobra-Monkey Video: सांप के सामने नकल उतार रहा था बदमाश बंदर, गुस्से में नाग ने किया ये; फिर भी बाज नहीं आया मंकी.....
King Cobra-Monkey Video: बंदर बार-बार सांप को अपनी लात दिखाता रहता है. इससे सांप गुस्सा हो जाता है। इसके बाद वह बंदर पर जोरदार हमला करता है लेकिन बंदर भागता नहीं है और उसे और ज्यादा परेशान करता रहता है...