Viral: रात के अंधेरे में 12 फीट लंबा किंग कोबरा देख, सपेरे की सांस गई अटक
ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक बड़े सांप को रेस्क्यू किया गया है जो दिहासाही गांव के कप्टीपाड़ा वन रेंज के अंतर्गत था. वन विभाग के कर्मचारी ने इस 12 फीट लंबे जहरीले किंग कोबरा को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया.