सीमा हैदर का बड़ा ऐलान इस कारण वीडियो बनाना किया बंद, सचिन के साथ किया खुलासा
सीमा हैदर पाकिस्तान से जब से भारत आईं हैं तब से किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. लोगों को सीमा और सचिन के बारें में हर अपडेट जानने में काफी दिलचस्पी होती है. मगर कुछ दिनों से वह वीडियो नहीं बना रही थी जिस वजह से लोग काफी उत्सुक थे जानने के लिए की आखिर वह वीडियो क्यों नहीं बना रही. ऐसे में सीमा ने अपने वीडियो नहीं बनाने की वजह बताई है. देखें इस वीडियो में...