देखिए किसको राखी बांध रही हैं Seema Haider, भारत-पाकिस्तान की टिकी है बस इनपर ही नजर; खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो
Seema Haider Raksha Bandhan 2023: सीमा हैदर अपने डांस से तो आज कल फेमस हो ही रही हैं. लेकिन रक्षा बंधन 2023 का ये दिन उनके लिए काफी खास है. क्योंकि सीमा हैदर का भारत में ये पहला राखी का त्योहार है. जी हां, देखभर में इनकी ही लोग चर्चा कर रहे हैं और सभी को उनकी इस खबर का खूब इंतजार है कि ये किन को राखी बांधेंगी.