सीमा हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर काटा केक, वीडियो की पाकिस्तानी में भी जमकर हो रही तारीफ
शिवम उपाध्याय Sun, 17 Sep 2023-11:21 pm,
सीमा हैदर(seema haider) अपने नए वीडियोज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. अब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी(seema haider celebrates narendra modi birthday) के जन्मदिन पर बच्चों और अपनी पति सचिन मीना(sachin meena-seema haider) के साथ उनका केक काटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो ने पाकिस्तान में भी खलबली मचा दी है. कुछ पाकिस्तानी लोग उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. देखें वीडियो.