अब लाल चूड़े में दिखीं पाकिस्तानी सीमा हैदर, कैमरा ऑन कर बनाया पिया सचिन के नाम का वीडियो
Seema Haider Sachin Romantic Video: सीमा हैदर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पति सचिन के साथ काफी रोमांटिक वीडियो बनाकर शेयर किया है. सीमा ने वीडियो में हाथों में चूड़ा और पूरे मेकअप के साथ पति सचिन के साथ वीडियो बनाया था. सीमा हैदर का ये वीडियो देख जल उठेगा पूरा पाकिस्तान.