वर्ल्ड कप में इस टीम को सपोर्ट करेंगी Seema Haider, स्टेडियम में मैच देखने को लेकर भी कही ये बात
Seema Haider IND vs PAK World Cup 2023: पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीम हैदर(Seema Haider Latest Video) रोजाना किसी न किसी विषय को लेकर ट्रेंड में रहती हैं. अब सीमा हैदर ने आगामी वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK Match 14 Octotber 2023) के मैच को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने यह भी बताया है कि वह इस मैच को देखने स्टेडियम में आएंगी या नहीं. देखिए वीडियो.