`लगा प्रेम रोग` पर लड़की ने सेंसुअल डांस कर सबको किया मदहोश, मूव्स ने सुष्मिता सेन की दिला दी याद
Girl Tremendous Dance Performance: सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की ने साड़ी पहने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन(sushmita sen) के गाने 'लगा प्रेम रोग'(Laga Prem Rog) पर गजब का परफॉरमेंस दिया. लड़की के मूव्स देख हर किसी को सुष्मिता सेन(sushmita sen songs ) की याद आ गई. अब तक इस वीडियो में मिलियन्स में व्यूज आ चुके हैं. देखें ये शानदार डांस वीडियो.