लाल लहंगे में भाभी ने देवर संग किया जबरदस्त डांस, देखने वाले नजर उतरने को हुए मजबूर!
Sep 03, 2023, 04:39 AM IST
Best Devar Bhabhi Dance: भाभी और देवर का रिश्ता बड़ा ही खूबसूरत होता है. जब ये जोड़ी साथ होती है, तब जरूर कुछ कमाल होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाल लहंगे में नई-नवेली भाभी ने देवर संग हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस किया है.