Bollywood गाने पर मस्त मगन होकर नाचने लगीं देसी भाभी, देवर ने भी दिया खूब साथ
Sat, 28 Oct 2023-1:06 pm,
भोजपुरी और हरियाणवी तो ठीक अब मीलिए इन नई भाभी से. इन्होंने देवर के साथ क्या खूब गदर काटा है. घर में शादी का प्रोग्राम और उसके बाद इन दोनों का परफॉर्मेंस, मानों महफिल में चार चांद लग गए हों. भाभी और देवर का यह डांस जिनसे भी देखा शायद ही कभी भूल पाए. अगर आपसे यह वीडियो छूट गई है तो अभी देख डालिए.