Shahrukh Khan के फैन ने `जवान` बनकर मेट्रो में किया लाजवाब डांस, बाकी पैसेंजर देखते रह गए मूव्स!
Oct 06, 2023, 06:12 AM IST
Shahrukh Khan के फैंस आपको दुनियाभर में मिल जाएंगे लेकिन इससे बड़ा शाहरुख खान का फैन शायद ही कोई होगा. इन लड़के ने जवान का गेटअप लेकर मेट्रो में ऐसे डांस मूव्स दिखाएं कि लोगों की लाइन लग गई. चलती मेट्रो में बाकी पैसेंजर खड़े होकर लड़के का डांस देखने लगे. बॉलीवुड के पुराने गाने पर फैन ने सच में गदर काट दिया.