अचानक बीच में ही अटकी सोसाइटी की लिफ्ट, फंसे रह गए 9 लोग; 15 मिनट तक चीखते रहे तब जाकर निकाले गए बाहर
गाजियाबाद की गौर होम सोसाइटी की लिफ्ट में सोमवार को 9 लोग फंस गए. अचानक लिफ्ट बंद होने के चलते यह करीब 15 मिनट तक अंदर चिल्लाते रहे. जैसे-तैसे इन्हें मैनुअल तरीके से लिफ्ट खोलकर बाहर निकाला गया.