दूल्हे की साली ने ऐसी जगह छिपाए अपने जीजा के जूते कि पूरी बारात मिलकर भी कभी ढूंढ़ ना पाए, देखें यह शानदार वीडियो
दूल्हे की साली ने इस बार ऐसा प्लान बनाया है कि अगर पूरी बारात भी मिलकर दूल्हे के जूते ढूंढेगी, तो भी वो कभी जूते ढूंढ़ नहीं पाएगी. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जीजा की इस साली ने जूतो को ऐसी जगह छिपाया है, जहां छिपाने के बारे में आप सपने में भी नहीं सोच सकते हैं.