समुंद्री दोस्तों से मिलने पानी के अंदर आया ये आसमानी परिंदा, विचित्र चीज देख हैरान रह गई शार्क
Nov 10, 2023, 10:33 AM IST
सोशल मीडिया पर एक बहुत अद्भुद वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक आसमानी चिड़िया समुंद्र के अंदर तैरती हुई नजर आ रही है जिसे देख पानी के आदर के जानवर भी हैरान रह गए हैं. वीडियो सोशल मैदा पर जमकर वायरल हो रहा है, आप भी देखें ये वायरल वीडियो...