एनाकोंडा के ऊपर बैठकर जंगल में टहलता दिखा दुनिया का सबसे आलसी जानवर, हिम्मत की तारीफ करेंगे आप
दुनिया में लोग सबसे सुस्त जानवर स्लॉथ को मानते हैं क्योंकि ये सबसे स्लॉ होता है. लेकिन इस आलसी जानवर ने ऐसा काम करके दिखाया है कि हर कोई हैरान रह गया. दरअसल स्लॉथ ने अनाकोंडा पर नाखून गड़ाकर रास्ता पार किया है. बावजूद इसके एनाकोंडा ने उसे कुछ नहीं कहा और दोनों चुपचाप अपने-अपने रास्ते निकल पड़े. वीडियो में देखकर हर कोई ऐसा सीन देख हैरान रह गया.