झुग्गी के छोटे-छोटे बच्चों ने खेला जुआ, दांव पर लगाई असली 500 रुपये की गड्डी, लोग बोले- दिखावे की गरीबी
झुग्गियों के बच्चों पर आम जनता को काफी दया आती है. बहुत से लोग अपने पैसों से उन्हें कई तरह की सुविधाएं पहुंचाते भी हैं. लेकिन इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्से से भर गए हैं. क्योंकि इस वीडियो में कुछ गरीब बच्चे असली पैसे से जुआ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पैसे भी 100 या 200 रुपये नहीं बल्कि 500-500 के नोटों की गड्डियां थीं. बच्चे ऐसे खेल रहे थे जैसे ये उनका रोज का काम हो. खैर, इस बारे में आपकी क्या राय है?