क्रिकेट मैच में दो-दो हाथ करने फील्ड पर पहुंच गया सांप, लेकिन ऊपर चढ़ने से बाल-बाल बचे Udana; देख उड़े लोगों के होश
श्रीलंका में टी20 लीग लंका प्रीमियर लीग खेला जा रहा है. ऐसे में फील्ड पर बार-बार सांप देखने को मिले तो क्रिकेटर प्रेमियों के होश तो उड़ेंगे ही. जी हां, सांप सही सुना है आपने. ये वायरल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पीछले एक मुकाबले में भी ग्राउंड के नजदीक सांप दिखाई दिए थे. अब एक बार फिर ये अद्भुत दृश्य देखने को मिला.