अचानक बीच सड़क पर नाचने लगे `बिलासपुर वाले अंकल`, लुंगी पहनकर अपनी ही धुन में करते दिखे गदर डांस; वीडियो ने लूटे लाखों व्यूज
लुंगी वाले ये अंकल सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं. अचानक से अपनी ही धुन में नाचते दिखे बिलासपुर वाले ये अंकल. वीडियो पर अबतक लाखों व्यूज आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर जमकर लोगों को पसंद आ रहा है. आप भी देखिए ये झन्नाटेदार डांस.