अचानक बीच सड़क पर नाचने लगे `बिलासपुर वाले अंकल`, लुंगी पहनकर अपनी ही धुन में करते दिखे गदर डांस; वीडियो ने लूटे लाखों व्यूज
आकांक्षा Wed, 28 Jun 2023-12:54 pm,
लुंगी वाले ये अंकल सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं. अचानक से अपनी ही धुन में नाचते दिखे बिलासपुर वाले ये अंकल. वीडियो पर अबतक लाखों व्यूज आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर जमकर लोगों को पसंद आ रहा है. आप भी देखिए ये झन्नाटेदार डांस.