Urfi Javed ने अपनी हमशक्ल को किया इंट्रोड्यूस, लोगों ने कहा- एक नहीं झेली जा रही अब दूसरी भी आ गई
Urfi javed: उर्फी जावेद अतरंगी फैशन की दुकान है. हर बार वो कोई ना कोई ऐसे कपड़े पहनकर आ जाती है जिसे देखकर लोगों का माथा ठनक जाता है. हसीना का स्टाइल ना लोगों के दिलों को समझ आता और ना ही दिमाग को. सोशल मीडिया पर उर्फी के बारे में ये कहा जाता है कि उनके स्टाइल को समझने के लिए नासा के Scientist को बुलाना पड़ेगा. शायद वो भी उनके फैशन को ना समझ पाए. एक बार फिर उर्फी ने नया कांड कर दिया है. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि वो सबसे ज्यादा किससे प्यार करती है और वो बिल्कुल उनके तरह हैं. आखिर वो हैं कौन जो बिल्कुल उर्फी की तरह है. इस सवाल का जवाब आपको इस वीडियो में मिलेगा. खुद ही देखें वीडियो...