हरियाणा की सपना चौधरी का राजस्थान के बूंदी में कोहराम, डांस करते हुए कुछ यूं झटके बाल; सुपरहिट हुआ वीडियो
Sapna Choudhary dance Videos: राजस्थान के बूंदी(Sapna Dance in Rajasthan) में हरियाणवी फेमस डांसर सपना चौधरी(Sapna Choudhary) ने जबरदस्त अंदाज में डांस दिखाया. सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों पर जमकर डांस किया. इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने सपना चौधरी(Sapna Choudhary Superhit Dance Video) के डांस को देख खूब तालियां बजाईं. सपना ने अपने बालों को झटककर कुछ ऐसी अदाएं दिखाईं कि भीड़ बावरी हो गई. देखें वीडियो.