Ananya Panday बैग की जगह बाल्टी लेकर इवेंट में पहुंचीं तो देख लोगों ने उड़ाया मजाक, बोले-साधुओं का लोटा लेकर चली
अनन्या पांडे (Ananya Panday) को एक बार फिर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वो भी एक पर्स की वजह से. रेड कार्पेट पर पर्स या बैग की जगह एक बाल्टी हाथ में उठाकर निकलीं. तो लोगों ने जमकर खींची टांग. बोले 100-200 हमसे ले लेतीं मैडम बैग तो अच्छा ले आती.