चिड़ियां ने पत्तियों को चोंच से सिलकर बनाया ऐसा घोंसला! देख बोले लोग- ऐसी सिलाई तो दर्जी भी नहीं कर सकता..
Tailor Bird Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इसके कायल हो जाएंगे. वायरल क्लिप में एक छोटी सी चिड़िया हरी पत्तियों से अपना घर बनाती दिख रही है, उसे अपनी चोंच से सिल रही है, जिसने भी देखा हैरान रह गया..