वाह भाई! पहली बार देखेंगे करतबबाज कुत्ता, सिर पर पानी का गिलास रख दिखाया टैलेंट
Cute Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक डॉग सिर पर पानी का ग्लास रख उसे बैलेंस कर रहा है. देखिए बड़े-बड़े करतबबाज को टक्कर दे रहा है ये टैलेंटेड कुत्ता. इस तरह के कई वीडियो आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे. ये डॉग थोड़ा ड्रामेबाज जरूर है. लेकिन इसका टैलेंट सच में लाजवाब है. कई लोग इसे देख पेट पकड़-पकड़कर हंस रहे हैं.