बीच सड़क पर फैला काले कोबरा का आतंक! जान पर खेलकर शख्स ने पाया काबू! देखें वीडियो
Oct 29, 2023, 10:54 AM IST
अगर किसी के सामने कोबरा आ जाए तो उसके प्राण सूख जाएंगे. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें यह कोबरा सड़क पर खुलेआम घूम रहा है जो किसी के काबू में भी नहीं आ रहा है. इस सांप को पकड़ने में लोगों की हालत खराब हो गई. इसके बाद एक बहादुर शख्स ने आकर, उसे पकड़ने की हिमाकत दिखाई. बता दें कि कोबरा को सबसे खतरनाक सांपों की लिस्ट में शामिल किया जाता है और इनके जहर की चंद बूंदे इंसानों को मौत की नींद सुला सकती हैं.