पुलिस के सामने ही चोर ने तोड़ डाला Bullet का लॉक, बिना चाबी इस तरीके से चालू की बाइक कि पूरे थाने में मच गया हड़कंप
आप देख सकते हैं कि कैसे यह चोर पुलिस को यहा बता रहा है कि कैसे उसने इस बुलेट बाइक के हैंडल लॉक तोड़ा और कैसे बाइक को स्टार्ट किया ताकि वह इसे चोरी कर सके. हालांकि, चोर का यह करनामा देख पुलिस वाले पूरी तरह से हैरान रह गए.