गजब चोर है भाई! अजगर का शिकार से काम नहीं चला तो अब नोटों की गड्डी चुराकर भागा, हुआ वायरल
Azgar Chor: नोटों की गड्डी को जबड़े में दबाकर भागता दिखा अजगर, इतना शातिर चोर देख उड़ जाएगी नींद. सोशल मीडिया पर जिम्बाबे का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ऐसा कमाल तो भारत के बाहर ही हो सकता है. क्योंकि यहां तो नाग-नागिन का रोमांस चलता है. लेकिन ऐसा तो कतई नहीं. बाहर देश के लोगों ने तो भाई अजगरों को पैसा चुराना सीखा दिया वीडियो देख लोगों ने इस तरह के कमेंट्स किए हैं.