ये बिल्ली नहीं Ronaldo और Messi से कम, किया ऐसा गोल कि झूम उठा पूरा स्टेडियम
Aug 06, 2023, 07:39 AM IST
आप देख सकते हैं कि कैसे यह बिल्ली स्टेडियम में फुटबॉल को मारते हुए गोल पोस्ट की तरफ ले जा रही है और साथ उसके ऐसी किक मारी कि गोलकीपर गोल होने से नहीं रोक सका, जिसके बाद पूरा स्टेडियम यह देख कर झूम उठा.