बिल्ले ने टीवी पर Wrestling देखकर सीखी फाइट, फिट गली के सारे बिल्लों को पकड़-पकड़कर पीटा, अब मोहल्ले में मचा दी है दहशत, देखें Video
आप देख सकते हैं कि कैसे पहले यह बिल्ला टीवी पर रेस्लिंग देखकर लड़ाई करना सीखता है और फिर सारी टेक्नीक सीखने के बाद अपनी गली के बिल्लों को पकड़-पकड़कर मारता है. बिल्ली की टेक्नीक देखकर गली के सारे बिल्ले अब दहशत में हैं.