जहरीले किंग कोबरा सांपों से भरी है ये कोठरी, गुच्छा का गुच्छा उठाकर शख्स ने बोरे में भरा तो देख डर के मारे कांपने लगे लोग
King Cobra Videos: एक ही कोठरी के अंदर पड़े मिले इतने सारे जहरीले किंग कोबरा. शख्स रेस्क्यू करने अंदर कूदा तो गुच्छे के गुच्छे निकाल कर बोरे में भरने लगा. गांव वाले पर दिवारों पर चिपक-चिपककर वीडियो देखने लगे. सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है नाग-नागिनों का ये खतरनाक वीडियो.