Accident with buffalo: इसे कहते हैं आ बैल मुझे मार! खुद ही मौत से भिड़ गया जवान लड़का, हुआ ऐसा बुरा हाल
Boy Accident with buffalo: इस वायरल वीडियो को कुछ लोग फनी बता रहे हैं तो कोई वीडियो में दिखने वाले शख्स पर तरस खा रहा है. दरअसल, आपने भी वो कहावत कई बार सुनी होगी, आ बैल मुझे मार, इस वीडियो को देखने के बाद आपको इसपर यकीन भी हो जाएगा. क्योंकि वीडियो में एक लड़का मस्ती में स्कैट करता है लेकिन कुछ भैंसों के सामने आने के बाद से वो बेचारा सड़क पर ही गिर जाता है. हालांकि, हिम्मत करके वो लड़का फटाफट से अपने पैरों पर खड़ा भी हो जाता है. देखें वायरल वीडियो