खुद को ही शीशे में देखकर खूब इतराई ये घोड़ी, शर्माने में मलाइका-जान्हवी को भी फेल कर दिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो जिसमें एक घोड़ी अपने आपको शीशे में देखकर इतरा रही हैं. घोड़ी के ये नखरे देखकर लोगों ने उसे बोल दिया कि ये तो मलाइका और जान्हवी कपूर को भी फेल कर रही है.