अब जूते से चार्ज होगा मोबाइल , स्कूल की तीन छात्राओं ने बनाया HIGH- TECH SHOE
Mar 03, 2023, 23:26 PM IST
पिथौरा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11वीं साइंस की तीन छात्राओं ने 28 फरवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर परहाईटेक जूता (Hi-tech shoe) बनाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। जूते की ख़ास बात यह है कि इस जूते से मोबाइल चार्जकिया जा सकेगा। होनहार छात्राओं द्वारा बनाए गए इस हाईटेक जूते की कई खासियत हैं। इस जूते से आप मोबाइल और अन्यइलेक्ट्रॉनिक चीजें बहुत ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं। यही नहीं, यह जूता महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत खास