Tiger Deer Shocking Video: हिरण नदी किनारे मजे में आए थे पानी पीने! तभी झाड़ियों से निकला टाइगर और फिर....
Tiger Deer Shocking Video: हिरण का एक झुंड नदी के किनारे से गुजर रहा है वहीं पास ही बड़ी-बड़ी झाड़ियां थी अचानक ही उन झाड़ियों के बीच से एक टाइगर निकलकर आता है। फिर क्या... सभी हिरण खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं, लेकिन एक हिरण को टाइगर पकड़ लेता हैं...