मगरमच्छ टाइगर के सामने बन रहा था `शेर`, अगले ही पल बाघ ने दिला दी नानी याद
Tiger Crocodile Unthinkable Video: सोशल मीडिया पर एक टाइगर मगरमच्छ की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें दोनों में भयंकर लड़ाई देखने को मिलती हैं, लेकिन टाइगर आखिर में मगरमच्छ को नानी याद दिला देता हैं...