टाइगर के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे 2 लोग, अचनाक बाघ ने दहाड़ा तो डर के मारे बेचारे दुम दबाकर भागे और..
Tiger attack video: टाइगर ने बेचारे 2 लोगों को इस कदर डराया कि दोनों दुम दबाकर भागने लगे और इतने ज्यादा डर गए कि देखकर छूट जाएगा आपका भी पसीना. दोनों का दिल धक-धक करने लगा. वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही है तेजी से वायरल.