जैसे को तैसा! गाय को लात मार रहता था शख्स, गुस्साई गाय ने पहले सींगों से पटका फिर ऊपर चढ़कर सिखाया सबक
सोशल मीडिया पर निर्दयी शख्स गाय को लातों से मार रहा था. अचानक गाय को गुस्सा आ गया तो सींगों से भाईसाहब को पहले पटका फिर ऊपर चढ़कर पीटा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो देख लोग बोले- गाय ने एकदम सही किया जैसे को तैसा मिला.