Viral होने के लिए लड़की ने ट्रेन में कर दी ऐसी हरकत, अब पड़ रहा है पछताना
Viral Train Dance: आज-कल वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं. अब इस लड़की को ही देख लीजिए जिसने भरी ट्रेन में ऐसा डांस किया कि हर कोई देखता ही रहा. हालांकि, सब लोगों का ध्यान उसके कपड़ो पर गया जो फटे हुए थे. हालांकि, ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि उसने ये हाल वायरल होने के लिए बनाया है. आपकी क्या राय है?