फालतू डांस! रेलवे स्टेशन पर लड़के का डांस देख रुक गई ट्रेन, लोग बोले- इतना फालतू टैलेंट कहां से लाए?
शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म दिल तो पागल है के गाने सुपरहिट रहे. इस फिल्म के चक दुम दुम पर एक लड़के ने रेलवे स्टेशन पर ऐसा डांस किया कि लोग तारीफ करने की बजाय हैरान हैं. वीडियो को देखकर कई लोग लड़के की हंसी भी उडा रहे हैं.