कभी भागा पीछे तो कभी सिर से मारा किक.... कछुए ने खेत में खेली फुटबॉल, देख बोले लोग- रोनाल्डो की टीम में लो इसको
Turtle Viral Video: सोशल मीडिया पर कछुए का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, आप देख सकते हैं कि कछुआ फुटबॉल के साथ मस्ती कर रहा है। कछुआ फुटबॉल को सिर से मारता है। जैसे ही फुटबॉल आगे बढ़ती है, कछुआ वहां पहुंच जाता है और फिर से हेडबट करता है। कछुआ ऐसा बार-बार करता है। कछुए के फुटबॉल खेलने के अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया और ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.