दो छोटे बच्चों ने बाढ़ के पानी में घुस मासूम DOGGY को निकाला बाहर, लोग बोले- महादेव का करिश्मा
इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देख आपका मन नहीं भर पाता या कहें आप तारीफ करते नहीं थकते. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है सब महादेव का करिश्मा बता रहे हैं. दो छोटे बच्चों ने बाढ़ के पानी में घुस एक मासूम से डॉगी की जान बचाई. देखें वीडियो.