एक शेरनी के प्यार में दो शेर हुए घायल, लड़ाई का वीडियो देख लोग बोले- `लड़की के चक्कर क्या-क्या करवाता है`
Lion Fight: दो शेरों की लड़ाई का ये वीडियो काफी दिलचस्प है. वीडियों में दो बब्बर शेर आपस में झगड़ा कर रहे हैं और वहीं पास में एक शेरनी भी खड़ी नजर आ रही है. जंगल का ये खतरनाक वीडियो दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है.