फ्लाइट में अचानक घुसे दो जासूस, यात्रियों की अटक गईं सांसें, आखिरी का नजारा देख फटी रह जाएंगे आंखें
फ्लाइट के कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते है. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है जहां दो इंसान अरब मैन के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं और इशारों में बातें कर रहे हैं. उन्हें इस कदर देखकर वहां के लोग डर जाते हैं और फिर जो करते है वो देखकर आप चैंक उठेंगे.