हद से ज्यादा हॉट बादल बनकर बरसने पहुंचीं Mouni Roy, डीपनेक गाउन में देख घूरते रह गए फैंस
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने एक बार फिर सबसे अलग और हॉट लुक फैंस को दिखाया है. मौनी ने IIFA 2023 में बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनी जिसे देखकर नजरें हटाना हो जाएगा मुश्किल. बता दें कि हाल ही में मौनी कांस में भी अपना जलवा बिखेर कर लौटी हैं.